झांसी के मृतक पुष्पेंद्र का परिवार एनकाउंटर को सरासर फर्जी एनकाउंटर बता रहा है, लेकिन झांसी की इस लड़ाई में यूपी के पुर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कूद गए हैं. सवाल पुलिस के बयानों पर भी उठ रहे हैं. एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर कुछ बोल रहे हैं और एसएसपी कुछ और ही बोल रहे हैं. क्या इस पूरे मामले की इनसाईड स्टोरी, इस वीडियो में देखिए.
The family members of Pushpendra Yadav are saying that the whole encounter case is fake. Former chief minister of Uttar Pradesh has also jumped in the matter and raised questions over UP CM. Statements of the inspectors who encounters and SSP are different on the matter. What is the inside story of the case, watch in video.