झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजों में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की जीत अब तय है. शुरुआती रुझानों में ही जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने बढ़त बना ली थी. इस बीच एक बार फिर से चर्चा छिड़ गई कि क्या कांग्रेस बिहार और दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों के साथ गठबंधन कर सकती है. इस सवाल पर कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने क्या जवाब दिया? जानने के लिए देखें वीडियो.
The Jharkhand Mukti Morcha-Congress alliance seems to be on its way to forming the government in Jharkhand. As Congress becomes stronger in an alliance, speculations are being made whether the party will fight elections in coalition in Delhi and Bihar. What Congress leader Subodh Kant Sahay replied to these questions? To know, watch this video.