झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास की जमशेदपुर पूर्वी सीट भी शामिल है, जहां उनके खिलाफ पार्टी के ही बागी नेता सरयू राय के लड़ने से चुनाव दिलचस्प हो गया है. राज्य की 20 सीटों पर कुल 260 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी अपना वोट डाला. देखें वीडियो.
The second phase of polling for twenty assembly constituencies in Jharkhand is underway. The Jamshedpur(East) and Jamshedpur(West) constituencies will vote between 7 am and 5 pm. Meanwhile, CM Raghubar Das also cast his vote. Some prominent candidates in the fray are Jharkhand Chief Minister Raghubar Das, Dinesh Oraon, Neelkanth Singh Munda and JD-U president Salkhan Murmu. Watch the video for more details.