झारखंड की चुनावी जंग बेहद दिलचस्प हो गई है. जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट पर सीएम रघुबर दास के सामने उनके ही पूर्व मंत्री सरयू राय ताल ठोककर खड़े हो गए हैं. झारखंड की चुनावी जंग का सारा फोकस जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट पर आकर सिमट गया है. कल तक रघुबर दास सरकार का हिस्सा रहे सरयू राय, आज मुख्यमंत्री के सामने खड़े हो गए हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Making the political events more interesting in Jharkhand, Chief Minister Raghubar Das and rebel BJP leader Saryu Rai on Monday filed nomination papers against each other from Jamshedpur East seat. The whole focus of the Jharkhand election has shifted to Jamshedpur East seat. Watch this report.