पश्चिम बंगाल के मालदा में रविवार को आयोजित हुए आदिवासी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हंगामा मच गया. यह विवाह कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के द्वारा आयोजित कराया गया था, जिसका झारखंड दिसोम पार्टी (जेडीपी) ने विरोध किया. इसके बाद वीएचपी और जेडीपी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई जिसमें कई पुलिसकर्मी और कार्यकर्ता घायल हो गए. जेडीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वीएचपी उनके रीति-रिवाजों के खिलाफ आदिवासी सामूहिक विवाह का आयोजन कर रही है. साथ ही यह भी जीडीपी ने वीएचपी पर आदिवासी लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप भी लगाया. वीडियो देखें.