जेएनयू छात्रों की लड़ाई अब कैंपस की दीवारों को तोड़ पूरी दिल्ली में फैल गई. छात्रों के संसद मार्च रोकने के चक्कर में दिल्ली पुलिस को क्या क्या नहीं करना पड़ा. कैंपस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल और बैरिकेड भी छात्रों को नहीं रोक पाए तो बाद में दिल्ली पुलिस की सलाह पर कई जगह मेट्रों की सेवाएं रोकनी पड़ी. फीस को लेकर कई दिनों से चल रहा विवाद अब जंग की शक्ल ले चुका है. केंद्र सरकार ने इसका समाधान निकालने के लिए तीन सदस्यों की कमेटी भी बना दी है. जेएनयू छात्र संघ के सदस्य मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव से भी मिलेंगे,लेकिन जेएनयू छात्रों का ये आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा. देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट.