फीस बढ़ोतरी के खिलाफ जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) स्टूडेंट्स संसद मार्च कर रहे हैं. करीब दो से तीन हजार स्टूडेंट सड़कों पर उतरे हुए हैं. मार्च के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प में कई छात्र घायल भी हो गए. इस वीडियो में देखें कैसे सड़कों पर JNU छात्र अपनी मांगों को लेकर मार्च कर रहे हैं और कैसे दिल्ली पुलिस इन छात्रों को रोकने की कोशिश में लगी हुई है.
Delhi Police on Monday stopped hundreds of JNU students from continuing with their protest march to Parliament by putting up barricades. Students took out the march, carrying banners that read save public education, fees must fall and ensure affordable hostels for all. Watch the video.