JNU में फीस बढ़ोतरी का बवाल आज दिन भर दिल्ली की सड़कों पर न्याय की दुहाई बन कर गूंजता रहा. छात्रों के इस आंदोलन के बीच सवाल ये भी उठने लगे हैं कि क्या ये छात्र आंदोल लेफ्ट Vs राइट बनता जा रहा है. हल्ला बोल कार्यक्रम में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप राजनीतिक विश्लेषक आशुतोष पर भड़क गईं. देखें क्या है वजह.