6 दिनों से गायब छात्र नजीब अहमद को लेकर गुस्साए छात्रों ने वीसी और रजिस्ट्रार को एडमिन बिल्डिंग में बनाया बंधक. इस पूरे मामले में 'आज तक' को जेएनयू के वीसी ने वीडियो संदेश भेजा है, जेएनयू के वीसी एम जगदीश कुमार ने कहा है कि उन्हे जबरन गैरकानूनी तरह से बंधक बनाया गया है और उनका दावा है कि उनके साथ कई बीमार लोगों को भी छात्र बाहर नहीं जाने दे रहे हैं.