जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में फीस की जंग अब संसद मार्च तक जा पहुंची. जेएनयू के हजारों छात्र इस वक्त कैंपस के बाहर सड़कों पर हैं. कुछ छात्रों को बसों में भरकर हटाया जा रहा है तो कुछ पकडे़ जा रहे है. छात्रों ने पुलिस के कई सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया है. बैरिकेड पर चढ़ गए हैं और इन्हें काबू में करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. ये छात्र जेएनयू में बढ़ी फीस को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. संसद तक मार्च करके सांसदों को अपनी मांगे सौंपना चाहते थे. आजतक संवाददाताओं ने जेएनयू के छात्रों से की बात. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.
The students of Jawaharlal Nehru University on Monday took out a protest march against the hostel fee hike and to save public education and appeal to MPs to take up the cause. Here's what agitating students said. Watch Ground Report.