जेएनयू छात्रों की फीस बढ़ोतरी को लेकर जंग फिलहाल खत्म होती नहीं दिख रही है. सोमवार को छात्रों ने जेएनयू कैंपस से लेकर राष्ट्पति भवन तक मार्च निकाला तो उनका सामना पुलिस से हो गया. राष्ट्रपति भवन जाने से रोकने की कोशिश मे पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया. इससे पहले भी जेएनयू के छात्रों ने संसद जाने की कोशिश की थी- बाद में सरकार ने कमेटी बनाकर फीस के मसले पर बातचीत तो की लेकिन हंगामा आज फिर से शुरू हो गया. देखें ये रिपोर्ट.
JNU students continued their protest on Monday over fee hike issue. Delhi Police resorted to lathicharge after a clash with protesting Jawaharlal Nehru University (JNU) students, who were marching towards Rashtrapati Bhawan to meet President over fee hike issue. Watch this report.