जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में 5 जनवरी को हिंसा हुई. इस दौरान कई नकाबपोश लोग यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचे और मारपीट की. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 9 लोगों की पहचान कर जवाब मांगा है. आजतक ने इस मामले में स्टिंग ऑपरेशन किया है. खुद को ABVP कार्यकर्ता बताने वाला अक्षत अवस्थी भी इस हमले में शामिल था. अक्षत ने इस स्टिंग ऑपरेशन में खुद हिंसा में शामिल होने की बात स्वीकारी है. देखिए JNU Tapes.
As outrage spread across the nation over the January 5 violence in JNU campus, SIT of Aajtak caught one of the main attackers on camera, who confessed that he mobilised the mobs from within and outside the campus. Watch JNU Tapes.