जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में 5 जनवरी को हिंसा हुई. इस दौरान कई नकाबपोश छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की. आजतक ने इस मामले में JNUTapes के नाम से एक स्टिंग ऑपरेशन किया है. आजतक के कैमरे में AISA कार्यकर्ता गीता कुमारी ने ये बात स्वीकार की है कि वह भी JNU के सर्वर को बंद करने में शामिल थीं. इस वीडियो में देखिए पूरा कबूलनामा.
An All India Students Association (AISA) activist and former president of JNUSU Geeta Kumari, has confessed in sting operation of Aajtak that she was one of those who closed down the server room at the varsity. The server room at the JNU was vandalised a day before some masked men unleashed violence inside the campus. Watch JNU Tapes.