जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में नकाबपोश छात्रों द्वारा की गई हिंसा पर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने हिंसा करने वाले छात्रों की पहचान का दावा किया है. इस पूरे मामले पर आजतक ने JNU में एक स्टिंग ऑपरेशन (JNU Tapes) चलाया. इस दौरान आजतक के कैमरे पर MCA की छात्रा ने हिंसा के दौरान कैंपस के भीतर की सारी कहानी बयां कर दी. देखिए ये वीडियो.
Delhi Police has claimed that the masked students who committed violence inside the JNU campus, have been identified. In an exclusive sting operation, SIT of Aajtak caught one student of MCA who revealed the whole story of violence inside the campus. Watch video.