जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में 5 जनवरी को हिंसा हुई. इस दौरान कई नकाबपोश छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की. आजतक ने इस पर JNU Tapes के नाम से एक स्टिंग ऑपरेशन चलाया. आजतक के स्टिंग के दौरान JNU के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि हमला करने के मकसद से आए नकाबपोश छात्र कैंपस के अंदर कैसे दाखिल हुए. इस वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड से सुनिए पूरी कहानी.
A security guard deployed at the gate of JNU campus revealed the whole story how masked men entered inside the JNU campus. While speaking in an exclusive sting operation of Aajtak, the guard also revealed some shocking facts. Watch video.