JNU के नकाबपोश कांड से परदा उठ गया. आजतक के स्टिंग में नकाबपोश का ना सिर्फ नकाब हटा बल्कि साजिश का सच भी सामने आ गया. अब सवाल ये है कि पुलिस बेनकाब चेहरों का हिसाब कब करेगी? नकाब के पीछे BJP के छात्र संगठन ABVP के कार्यकर्ता के खुलासे से सियासी पारा भी आसमान पर चढ़ गया. केंद्रीय मंत्री से लेकर BJP के बड़े नेता नकारने में जुट गए तो विपक्ष को हमले का मौका मिल गया. देखिए वीडियो.