पांच दिन से गायब JNU छात्र नजीब मामले में भड़का छात्रों का गुस्सा. छात्रसंघ ने वीसी, रजिस्ट्रार और दूसरे सीनियर अफसरों को यूनिवर्सिटी दफ्तर में ही बनाया बंधक. छात्रों की मांग है कि 5 दिन से लापता नजीब नाम के शख्स को तलाश करने में जेएनयू प्रशासन लापरवाही बरत रहा है.