जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के कुलपति एम जगदीश कुमार ने लेफ्ट विंग के छात्रों पर जबरदस्ती घर में घुसने और पत्नी को घंटों तक बंदी बनाए रखने का आरोप लगाया है. वहीं छात्र संघ ने कहा है कि मार्च को हिंसक बता छात्रों को बदनाम किया जा रहा है. छात्र संघ की ओर से बयान में कहा गया कि कुलपति झूठे आरोप लगाकर यूनिवर्सिटी की छवि खराब कर रहे हैं.
Jawaharlal Nehru University Vice Chancellor M Jagadesh Kumar alleged that the varsity students forcibly entered his house and confined his wife inside for several hours. She is alone at home and terrified. Very unfortunate.