तीन जनवरी को छात्रों के हंगामे के बाद जेएनयू प्रशासन की तरफ से पुलिस में शिकायत दी गई थी. जिसके बाद वंसत कुंज नॉर्थ थाने के एसएचओ ऋतुराज कैंपस में पहुचे और छात्रों को समझाया था. जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में एसएचओ खुद सर्वर रूम के बाहर छात्रों को समझाने और हटने के लिए कहते दिख रहे हैं. वीडियो में नीचे बिना नकाब के गीता कुमारी है, जो ये कहते हुए दिख रही है कि वीडियो बनाना तो बंद करो. गीता कुमारी का नाम सर्वर रूम में तोड़फोड़ को लेकर हुई एफआईआर में है. वीडियो देखें.