जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में रविवार रात को हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि मामले की जांच क्राइम ब्रांच के पास है. सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच हो रही है. उन्होंने बताया कि पीसीआर कॉल मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हमने हालात को काबू में किया. वहीं उन्होंने बताया कि सभी 34 घायलों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इस वीडियो में सुनें दिल्ली पुलिस का पूरा बयान.
A group of masked men and women armed with sticks, rods and acid unleashed violence on the campus of one of the premier institutes of the country, Jawaharlal Nehru University (JNU), on Sunday evening. The PRO of Delhi Police, MS Randhawa, addressed a press conference. In this video, find out what did Delhi Police said about the JNU violence.