JNU में छात्रों पर हमला करने वाले नकाबपोश छात्रों की दिल्ली पुलिस ने पहचान कर ली है. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को 9 लोगों की तस्वीर जारी की है. इसमें जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष का भी नाम शामिल है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि जिनकी पहचान हुई है उनमें चुनचुन कुमार, पंकज मिश्रा, योगेंद्र भारद्वाज, प्रिया रंजन, विकास पटेल, डोलन, आइशी घोष हैं. इसके बाद जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष मीडिया के सामने आईं और बात की. देखिए वीडियो.
JNUSU president Aishe Ghosh on being named as a suspect by Delhi Police in JNU violence case said that Delhi Police can do their inquiry. I also have evidence to show how I was attacked. Watch video.