28-29 सितंबर, 2016 की रात को जब भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया था, तब पूरी दुनिया हैरान थी. देश ने सेना के जवानों के इस पराक्रम पर गर्व किया था. आज उस घटना को दो साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री जोधपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी जोधपुर में ही प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.
In Jodhpur today, Prime Minister Narendra Modi lays wreath at Konark War Memorial