जगत प्रकाश नड्डा (जेपी) को बीजेपी का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. सोमवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन हुआ, जिसे पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि बीजेपी वंशवाद से नहीं चलती है. इस वीडियो में देखें और क्या बोले अमित शाह.
Union Home Minister Amit Shah while speaking at BJP headquarters took a dig at the Congress party. Amit Shah said that unlike other parties that make family members chief, the BJP gives a chance to experienced members. In this video, find out what else Amit Shah said.