डंके की चोट पर अपराध मुक्त यूपी का योगी सरकार का दावा अब बेदम दिखने लगा है. यूपी में लगातार अपहरण हो रहे हैं. फिरौती मांगी जा रही है और ना देने पर हत्याएं हो रही हैं. यूपी के गोरखपुर में 14 साल के बच्चे को किडनैप-कंपनी का शिकार होना पड़ा. फिरौती ना देने पर बच्चे की हत्या कर दी गई.
After abductions in Kanpur and Gonda caught the national headlines, another child was kidnapped in the Gorakhpur district on Sunday. In a gruesome act, a class 5 student was kidnapped and killed within hours of his abduction with the miscreants proceeding on to demand a ransom of Rs 1 crore from his father.