यूपी के कानपुर के सजेती इलाके में बिजली चोरी की चेकिंग करना एक अवर अभियंता को भारी पड़ गया. यहां के डिबरी गांव में बिजली विभाग के जेई राज कुमार बिजली चोरी की चेकिंग करने गए थे. इसी दौरान उन्होंने राम प्रकाश त्यागी के ट्यूवबेल पर बिजली चोरी की चेकिंग की, तो राम प्रकाश नाराज हो गया. इसके बाद उसने अपने बेटे मनोज त्यागी के साथ मिलकर जेई और उनके कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वहीं जेई की शिकायत पर आरोपी मनोज त्यागी और उसके पिता रामप्रकाश त्यागी के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. सजेती थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया. वीडियो देखें.