भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंच गए हैं. राजा भोज एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का जोरदार स्वागत किया. राजा भोज एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक उनका रोड शो निकाला जा रहा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय, विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमाओं और माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे. बता दें कि कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा के कमल को थाम लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सिंधिया ने बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ली.
A large crowd gathers at the Bhopal airport to welcome Jyotiraditya Scindia. Several BJP bigwigs line up at the airport to give erstwhile royal a royal welcome. From the airport, Scindia will do a roadshow, before reaching the BJP office.