मौत पर विजय के वो 7 दिन और 77 साल के मिलेनियम स्टार. वो तारीख भूल चुके होंगे तमाम लोग, लेकिन हिंदी सिनेमा के महानायक वो दिन आज भी नहीं भूले. वो सात दिन, जब मौत सामने खड़ी थी और अमिताभ की सांसे उखड़ रही थी. तब किसे उम्मीद थी- सिनेमा का ये एंग्री यंगमैन भला जिंदा भी बचेगा! आज की कहानी में देखिए क्या हुआ था उन सात दिनों में.