मुंबई में मौत की आग पर आजतक की खबर का असर हुआ है. आजतक की रिपोर्ट में हुक्के से आग लगने का जिक्र किया गया था. आग लगने के पीछे यही वजह सामने भी आई है. वहीं पुलिस ने वन एबव रेस्टोरेंट के मालिक भाइयों के वॉन्टेड के तौर पर पोस्टर भी जारी कर दिए हैं.