कानपुर-लखनऊ हाइवे पर घंटों से जाम में फंसे एक दूल्हे की पुलिसवालों ने मदद की. पुलिसकर्मी ने दूल्हे को अपनी गाड़ी से उन्नाव पहुंचाया, जहां उसकी शादी होनी थी. दरअसल, मंगलवार रात को कानपुर से लखनऊ जाने वाले हाइवे पर लंबा जाम लगा हुआ था. सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी हुई थीं. इन्हीं के बीच एक दूल्हे की गाड़ी भी पांच घंटे से फंसी हुई थी. इस दौरान जाम खुलवा रहे पुलिसवालों ने दूल्हे की मजबूरी को समझा और फिर वो उसकी मदद को आगे आए. इसके बाद एक पुलिसवाले ने दूसरे रास्ते से दूल्हे को गाड़ी से ले जाकर उन्नाव पहुंचाया. अब पुलिसवालों के इस कदम की पूरे इलाके में जमकर तारीफ हो रही है. वीडियो देखें.