आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी विकास दुबे कहां फरार हो गया? चार दिन बाद भी विकास दुबे का कहीं सुराग नहीं है. विकास की तलाश में यूपी में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं. विकास दुबे पर ढाई लाख का इनाम घोषित किया गया है. उसे पकड़ने के लिए उसके करीबियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. कल कानपुर की काकादेव पुलिस ने तीन लावारिस लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं. बाद में ये गाड़ियां विकास दुबे के करीबी जय बाजपेई की निकली. इस बीच, सीओ देवेंद्र मिश्र की एक चिट्ठी वायरल हो रही है जिसमें सीओ ने चौबेपुर के थाना प्रभारी विनय तिवारी और विकास दुबे की नजदीकियों का खुलासा किया था. अब बताया जा रहा है कि इस चिट्ठी के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है. देखें ये रिपोर्ट.
Vinay Tiwari who was recently suspended over suspicion on tipping off criminal Vikas Dubey about the police raid was seen escaping the questions about the Kanpur shootout.