दिल्ली के शाहीन बाग फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि शाहीन बाग में पिछले दिनों फायरिंग करने वाला शख्स कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी से जुड़ा है. कपिल के पिता गजे सिंह भी आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. कपिल ने बताया है कि उसने और उसके पिता ने 2019 के शुरुआती महीने में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी. देखें वीडियो.
Shaheen Bagh shooter Kapil Gujjar has admitted to the Delhi Police that he joined AAP in early 2019. Delhi Police has also recovered photos of Kapil Gujjar with several senior leaders of Aam Aadmi Party from his mobile phone. Watch video.