कपिल मिश्रा का केजरीवाल सरकार पर हमला जारी है. दिल्ली में केजरीवाल के घर के बाहर एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. आज कपिल मिश्रा केजरीवाल से मिलने जनता दरबार पहुंचे. लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया. जिसके बाद कपिल ने बेरिकेंटीग में चढ़ने की कोशिश की. बेरिकेटिंग के पास ही कपिल समर्थकों ने केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की और गाना गाए. कपिल ने पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल के जनता दरबार आने का ऐलान किया था. जिसकी वजह से आज सुबह से ही केजरीवाल के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.