आज करगिल विजय दिवस है. आज करगिल की विजय गाथा को याद कर देश गौरवान्वित हो रहा है. आज से 21 साल पहले दुश्मन ने जम्मू-कश्मीर में करगिल, द्रास, बटालिक की चोटियों पर बुरी निगाह डाली थी. भारत के वीर जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर इन चोटियों की रक्षा की और इसे पाकिस्तान के कब्जे से मुक्त कराया. आज पूरा देश करगिल के उन वीरों को नमन कर रहा है. आज तक भी देश के वीर सपूतों को सलाम करता है. देखें करगिल के वीरों की शहादत पर हमारी खास पेशकश, जरा याद करो कुर्बानी.