देश आज करगिल विजय दिवस मना रहा है. हिंदुस्तान ने 20 साल पहले आज ही के दिन पाकिस्तान के छक्के छुड़ाते हुए घुसपैठियों को करगिल की पहाड़ियों से वापस खदेड़ा था. ऑपरेशन विजय की 20वीं सालगिरह पर देशभर में जवानों को सलाम किया जा रहा है. इसी बीच आजतक के जरिए आईटीबीपी के जवानों ने दी सुरों भरी श्रद्धांजलि. देखें वीडियो.
The country is celebrating 20th anniversary of the Kargil Vijay Diwas today. On this day in 1999, the Kargil War, also known as the Kargil conflict, formally came to an end, with Indian soldiers successfully recapturing mountain heights that had been seized by Pakistani intruders. ITBP Jawan celebrates Kargil Vijay Diwas with Aajtak. Watch video.