करगिल विजय दिवस के आज 20 साल पूरे हो गए हैं. करिगल विजय दिवस हिंदुस्तान के लिए गर्व का दिन है. आज ही के दिन हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ाते हुए घुसपैठियों को करगिल की पहाड़ियों से खदेड़ा था. इस विजय पर्व पर आजतक लेकर आया है खास कार्यक्रम, ये दिल मांगे मोर जिसमें हरिओम पंवार समेत कई बेहद प्रतिभाशाली कवियों का शब्द-गान आपको देशभक्ति से सरावोर कर देगा.