'करिश्मा किस्मत का' में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी से अपनी राशि के अनुसार जानें अपने दिन को बेहतरीन बनाने के कुछ खास टिप्स. श्रुति द्विदेदी आज आपको बताएंगी राशिफल के साथ-साथ स्वस्तिक के लाभ के बारे में. ये प्रतीक है स्वस्ति का, स्वस्ति यानि शुभ, स्वस्तिक को खुद बनाएं और घर में लगाएं, सकारात्मक ऊर्जा आती रहेगी.