करिश्मा किस्मत में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी से जानें कि आपका आने वाला दिन कैसा होगा. साथ ही जानें कि किन कामों को करने से आपकी जिंदगी और भी बेहतर हो सकती है. इसके अलावा जानें उत्तर दिशा का महत्व. घर की उत्तर दिशा का तत्व जल है और बृहस्पति ग्रह है, इसका संबंधन धन, करियर से है. उत्तर दिशा को साफ रखें, नीले और जामुनी रंग का प्रयोग करें. इसके अलावा जानें राशिफल के बारे में.