कर्नाटक चुनाव का बिगुल बजने वाला है. खबरों के मुताबिक चुनाव आयोग अब से कुछ ही देर बाद मतदान प्रक्रिया से जुड़ी तारीखों का एलान कर देगा और इसके साथ ही राज्य के सियासी घमासान का आगाज हो जाएगा. कर्नाटक विधानसभा में 224 सीट हैं. सभी पर मतदान के लिए आज तारीखों का एलान हो सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद इस बार राहुल गांधी की बड़ी परीक्षा है. उनके नेतृत्व में पहला विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. वही बड़ी चुनौती बीजेपी के लिए भी है.