आज चेन्नई में डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि के 94वें बर्थडे सेलिब्रेशन का भव्य आयोजन किया गया है. इस आयोजन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, शरद पवार, फारूख अब्दुल्ला, सीताराम येचुरी समेत कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं. हालांकि आरजेडी प्रमुख लालू यादव तबीयत खराब होने की वजह से इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे.
चेन्नई में बर्थडे पार्टी के बहाने सियासी दिग्गजों के इस जमावड़े पर सबकी नजर है. राष्ट्रपति चुनाव से पहले दिग्गजों का एक साथ एक मंच पर आने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.