दिल्ली के 168 साल पुराने रामलीला मंच पर 53 देश की ब्यूटी क्वींस का जलवा. लवकुश रामलीला कमेटी को आखिर इसकी जरूरत क्या पड़ी. बहादुर शाह जफर ने शुरू कराई थी यह रामलीला. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या रामलीला जैसे धार्मिक आयोजन को इवेंट में बदला जा रहा है? और क्या सुंदरियों की मौजूदगी से रामकथा की गरिमा कम नहीं हुई है.