राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प पेश किया है. इसके साथ ही अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का संकल्प भी पेश किया है. लद्दाख से बीजेपी सांसद जमैया तर्सिंग ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि वो लद्दाख के लोगों की ओर से इस फैसले का स्वागत करते हैं. लोग चाहते थे कि इसे केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया जाए.
On Monday, Union Home Minister Amit Shah proposed a motion to scrap Article- 370 from the valley. After the announcement by Amit Shah in Rajya Sabha, the house witnessed a massive uproar by the opposition whereas BJP MP from Ladakh Jamyang Tsering said that he welcomes the decision of the Government on behalf of Ladakh people. People wanted this to happen