लोकसभा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि लोकतांत्रिक पार्टी के नेताओं को बंद कर आपने गैर लोकतांत्रिक लोगों के लिए रास्ते खोल दिए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की सुरक्षा को आज खतरा है. थरूर ने कहा कि यह फैसला अतिवाद को बढ़ावा देगा और कश्मीर में युवाओं को आतंकवाद की ओर ढकेलना का काम करेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मुद्दे को लेकर UN में जा रहा है, क्या यह हमारे लिए शर्म की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार हमें एंटी नेशनल कहती रहती है लेकिन हमें इनसे राष्ट्रवाद का पाठ सीखने की जरूरत नहीं है, हम ही एक ऐसी पार्टी हैं जो देश की आजादी के लिए लड़े थे, देश के मूल्यों की रक्षा के लिए लड़े थे. शशि थरूर ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि गृह मंत्री एक सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल को कश्मीर में लेकर जाएं और वहां की जमीनी हकीकत देखें.
Congress leader Shashi Tharoor on Tuesday condemned the Modi government decision to scrap Article 370 and termed it as an assault on democratic values of the nation. Speaking in Lok Sabha during discussion on repeal of Article 370 and Jammu and Kashmir Reorganization Bill, Tharoor said arresting mainstream politicians in Kashmir, the government has opened ways for undemocratic people. He said this decision will force the youngsters in Kashmir towards extremism and terrorism. We do not need lessons on nationalism from BJP, he added. Our party has fought for the independence and values of India. Listen in to him here.