जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) पर आतंकियों ने हमला किया है. सीआरपीएफ के काफिले को IED ब्लास्ट के जरिये निशाना बनाया गया है. ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फायरिंग की. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. देखें वीडियो.
A Central Reserve Police Force (CRPF) convoy was attacked with an IED in Pulwama district of Jammu and Kashmir around 7:40 am on Sunday. One CRPF personnel of 182 Battalions CRPF sustained a minor injury and is now stable, the Kashmir Zone Police tweeted. Watch video for more details.