कश्मीर में सेना के ऑपरेशन को लेकर गृहमंत्रालय की अहम बैठ हुई. जिसमें जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य भी शामिल हुए. 2 घंटे चली इस हाईप्रोफाइल मीटिंग में गृह राज्यमंत्री, गृह सचिव और आतंरिक सुरक्षा मामलों के विशेष सचिव भी मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में सेना के ऑपरेशन को ना सिर्फ जारी रखने का फैसला किया बल्कि जरूरत पड़ने पर इसमें तेजी लाने पर भी सहमति जताई गई.