पहाड़ियों राज्यों में नए साल की शुरुआत बर्फबारी के साथ हुई है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल की वादियों में बुधवार को बर्फबारी हुई. आगे भी जारी रहने की आशंका है. उत्तराखंड में तो बर्फीले तूफान का अलर्ट भी है. उत्तराखंड के रुदप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. केदारनाथ में गुरुवार को जबरदस्त बर्फबारी हुई है. आज भी मौसम बिगड़ने का डर है.
Weather in kashmir valley improved after higher reaches of valley witnessed moderate snow fall on wednesday and plains in valley received mild snow and fewer showers of rain. According to, MeT officials western disturbance is again touching the valley from tomorrow and light to moderate snowfall is expected on 4th and 5th January.