कश्मीर में पिछले दो सप्ताह में छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. सोपोर में पुलिस और लोगों के बीच झड़प जारी है. विरोध प्रदर्शन में गवर्नमेंट ब्वॉय हायर सेकंडरी स्कूल, डिग्री कॉलेज सोपोर और गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र शामिल रहे. इस झड़प में 8 छात्र घायल हुए हैं. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. हाल ही में इन स्कूल और कॉलेज में पाकिस्तान का झंडा फहराने की घटना भी सामने आ चुकी है.