कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ साथ विपक्षी दलों के 9 नेता शनिवार को श्रीनगर पहुंच रहे हैं. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राहुल गांधी पहली बार जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो रहे हैं. विपक्षी दल के नेताओं में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, सीपीआई के डी राजा, माकपा के सीताराम येचुरी, डीएम रे टी शिवा, एनसीपी के माजिद मेमन, आरजेडी के मनोज झा शामिल हैं. राहुल गांधी की श्रीनगर जाने की तैयारी के बीच जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कहा है कि विपक्षी नेता कश्मीर ना आएं और सहयोग करें. देखिए वीडियो.
As a delegation of opposition parties, led by Congress leader Rahul Gandhi, is set to visit Jammu and Kashmir on Saturday in the wake of abrogation of Article 370, the administration requested them against visiting the state, saying attempts should not be made to disturb the gradual restoration of normal life. Watch video.