कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले की पहचान यूं तो सबसे ज़्यादा आतंकवाद प्रभावित जिले के तौर पर की जाती है. लेकिन पुलवामा जिला कश्मीर का आनंद भी कहलाया जाता है क्योंकि राज्य के एक तिहाई दूध की पैदावार यहीं होती है. देखिए आजतक संवाददाता अशरफ वानी की रिपोर्ट.