जम्मू-कश्मीर के बडगाम में दो आतंकियों को फौज ने ढेर कर दिया है. ये दोनों रिहायशी इलाके में छिपे हुए थे. लेकिन दोनों आतंकियों के मारे जाने के बाद पथराव गैंग एक्शन में आ गया है. लोगों ने फौज और गाड़ियों पर पत्थरबाजी शुरु कर दी है. पथराव गैंग में एक महिला भी वीडियो में दिख रही है. कई महिलाओं ने भी हाथों में पत्थर थाम रखे हैं.
Two militants were killed on Thursday in a gunfight with the security forces in Jammu and Kashmir’s Badgam district. Police said that following information about the presence of militants in Bugoo village in Arizal area, the security forces started a cordon and search operation.