कश्मीर घाटी में आज सुबह जब लोगों की नींद खुली तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि घाटी में बर्फ पड़ रही है. वक्त से पहले और सामान्य से ज्यादा बर्फ घाटी के हर हिस्से को तरबतर कर गई. बेमौसम की ये बर्फबारी सबसे पहले कश्मीर के गुलमर्ग से बुधवार को शुरू हुई थी. बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी को देश से जोड़ने वाले सभी हाईवे बंद करने पड़े. वहां इस बर्फबारी से जनजीवन पर असर पड़ा है.